TrendingUttar Pradesh
Ayodhya News: योगी कैबिनेट की बैठक कल, रामनगरी को बड़ी सौगात देने की तैयारी
लखनऊ: रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। योगी की कैबिनेट बैठक गुरुवार को अयोध्या में आयोजित होनी है। कैबिनेट के जरिये रामराज का अहसास कराने की कोशिश योगी सरकार की है।
इस कैबिनेट बैठक में रामनगरी को कई बड़ी सौगात देने की तैयारी की जा चुकी है। कैबिनेट में करीब दो दर्जन प्रस्ताव रखे जायेंगे। अयोध्या में भारतीय मंदिर वस्तुकला संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। अयोध्या के माझा जमथरा गांव में यह संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। 25 एकड़ की भूमि दिये जाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। पर्यटन विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना का प्रस्ताव रखा जा सकता है।