
India Rise Special
अयोध्या:आज एक बार फिर जनसभा और रोड शो करेंगे सीएम योगी
इसके साथ ही अयोध्यावासियों से एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में 27 फरवरी को मतदान करने की
अयोध्याः सीएम योगी आदित्यनाथ आज फिर अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इस बार सीएम अयोध्या में बीजेपी से नाराज मतदाताओं को मनाने के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही अयोध्यावासियों से एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में 27 फरवरी को मतदान करने की अपील सीएम योगी करेंगे।
आपको बता दें कि पांचों सीटों पर बीजेपी को दोबारा जीत दिलाने के लिए सीएम योगी 3 दिनों में दूसरी बार अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ 02 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और अयोध्या में रोड शो भी करेंगे।
सीएम योगी अयोध्या में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 2 बजे रुदौली में बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र यादव और 3 बजे गोसाईंगंज विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी शाम करीब चार बजे अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय से नया घाट तक बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश गुप्ता के समर्थन में रोड शो भी करेंगे। इसके बाद नया घाट पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो में जगह-जगह स्वागत के लिए तैयारियां की गई हैं। बीजेपी के मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा कर लोग सीएम योगी का स्वागत करेंगे।