TrendingUttar Pradesh

अयोध्‍या: सीएम योगी ने किया लता मंगेशकर चौक का शुभारंभ

लता मंगेशकर चौक में लगे वीना का डिजाइन तैयार करने वाले राम सुतार भी लता

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) ने सरयू तट के पास स्थित भारत रत्न लता मंगेशकर(latamangeshkar) चौका उद्घाटन कियासीएम योगी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि संगीत जगत की लोकप्रिय पार्श्व गायिका ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि! आप हम सभी की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगी। वहीं, साधु-संतों ने कहा कि तला मंगेशकर चौक का कोई विरोध नहीं है।

लता मंगेशकर चौक में लगे वीना का डिजाइन तैयार करने वाले राम सुतार भी लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण समारोह में पहुंचे। अनीता भी लोकार्पण काटने शामिल ओवेसी अब योगी सुबह करीब 10:30 बजे के बाद अयोध्या पहुंचो लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया।

ब्रेकिंग: नरेश उत्तम फिर बने सपा के प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश के नजदीकी होने का मिला फायदा

मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी….

लता मंगेशकर की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी(pmmodi) ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि लता दीदी की जयंती पर उंहें नमन। ऐसा बहुत कुछ जो मुझे याद है। मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। यहां उनके प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: