
अयोध्या: आज से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा, 8 मई को होगी समाप्त
84 कोसी परिक्रमा मार्ग के विकास की वृद्धि योजना को स्वीकृति प्रदान की है।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के राम नगरी अयोध्या के कारसेवक पुरम से 84 कोसी परिक्रमा शुरू हुई। 84 कोसी परिक्रमा 4 जिलों से होकर 8 मई को अयोध्या में भंडारी के साथ समाप्त होगी। 84 कोसी परिक्रमा के लिए अब तक 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और रोजाना या संख्या बढ़ती ही रहेगी। 84 कोसी परिक्रमा के संयोजक सुरेंद्र सिंह के मुताबिक पूरी यात्रा के दौरान 44 स्थानों पर पड़ाव बनाए गए हैं। या यात्रा दोपहर व रात विश्राम करके परिक्रमा 22 दिनों में पूरी होगी। सोहन सिंह ने बताया कि इस परिक्रमा का संयोजन 2014 में शुरू किया गया था तब से सरकार से परिक्रमा मार्ग को सुविधाजनक बनाने की मांग करते रहे इसके बाद आप केंद्र और प्रदेश सरकार ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के विकास की वृद्धि योजना को स्वीकृति प्रदान की है।
गौरतलब है कि इस बार यहां परिक्रमा कोरोना काल के चलते 2 साल बाद निकाली जा रही है। परिक्रमा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है तो वहीं जिलाधिकारी ने तहसीलदार मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की है।
आपको बता दें कि 84 कोसी परिक्रमा वैसे तो सदियों से होती आ रही है लेकिन हिंदू परिषद की ओर से परिक्रमा निकालने का क्रम 2013 से शुरू हुआ था।