TrendingUttar Pradesh
अयोध्या: 14 कोसी परिक्रमा आज से शुरू,रूट हुआ डायवर्जन…
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंगलवार से 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत होगी। परिक्रमा का समापन बुधवार को रात करीब 11
लखनऊ: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंगलवार से 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत होगी। परिक्रमा का समापन बुधवार को रात करीब 11 बजे समापन होगा। जिसको देखते हुए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परिक्रमा यात्रा को देखते हुए मंगलवार दोपहर 12 बजे से अयोध्या की सीमा में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लागू करने के साथ ही समापन तक रूट डायवर्जन किया गया है।
इन रूटों पर हुआ डायवर्जन…
लखनऊ की ओर से गोरखपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नेलगंज, उतरौला, हुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। गोंडा, बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ, बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोंडा या मनकापुर से ही रोक कर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी, लखनऊ की ओर जाने दिया जाएगा।
प्रयागराज, सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की ओर भेजा जाएगा।
अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों का अंबेडकरनगर से टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ भेजा जाएगा। रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कटका, महरुआ, अंबेडकरनगर, टांडा, कलवारी पुल होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।