
औरैया के सीएमएस और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पर लगा दो करोड रुपए गबन का आरोप
औरैया। यूपी के चिचौली में सौ बेड का जिला संयुक्त चिकित्सालय के कोरोना काल में वित्तीय अनियमितता की सीएमएस और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर की तरफ से की गई हैं। करीब दो करोड़ रुपये के करीब गबन का आरोप लगा है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएमएस के कार्यकाल से पूरे मामले की जांच में जुड़ी फाइलों के पन्ने उलटे शुरू किए हैं। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य परिवार कल्याण को पत्र लिखा है। किए गए भुगतान के मामले में जीएसटी के फर्जी बिल लगाकर वाणिज्य कर को भी जानकारी दी गई है।
मामले में तत्कालीन सीएमएस पर एफआइआर दर्ज कराने की मंजूरी शासन से मांगी है। ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर आदेश कुमार के साथ वर्तमान सीएमएस डा. राजीव रस्तोगी द्वारा करीब एक करोड़ 68 लाख रुपये का मिलकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिले भुगतान फर्जी बिल के द्वारा फर्मों से किया गया है।
जिसमें मरीज बेड की चादर की धुलाई, मास्क, सैनिटाइजर व अन्य जरूरी कार्य शामिल हैं। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि उन्नाव की तीन फर्म मैसर्स लगभग 60 बिलों को प्रस्तुत करके नमन इंटरप्राइजेज, मैसर्स शिवांगी इंटरप्राइजेज और काली इंटरप्राइजेज की सहायता से भुगतान किया गया है।
आदेश कुमार के परिवार के तीनों फॉर्म है। 98 हजार आठ सौ रुपये का भुगतान जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दर्शाया गया है। सभी पत्रावलियों को भी गायब कर किया गया है। बिना जानकारी दिए सक्षम अधिकारियों को पूरे खेल को हो रहा है।