TrendingUttar Pradesh

सावधान ! राजधानी में डेंगू का प्रकोप, लखनऊ में मिले 30 नए मरीज

मनोज अग्रवाल ने पॉजिटिव रोगी की दरों पर एंटी लारवा छिड़काव के साथ सोगी कराने के निर्देश दिए।

राजधानी बढ़ता डेंगू का प्रकोप

अब तक डेंगू के 30 मरीज मिले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच अब राजधानी वासियों को उसके बचने के उपाय करने की जरूरत है। शनिवार को हुई जांच में 30 मरीजों की पोस्ट होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में 30 मरीजों की पोस्ट होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। 16 मरी लोक बंधु अस्पताल और 14 मरीज सिविल अस्पताल की ओपीडी में टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए |  इसके बाद मनोज अग्रवाल ने पॉजिटिव रोगी की दरों पर एंटी लारवा छिड़काव के साथ सोगी कराने के निर्देश दिए।

Ankita Bhandari murder case: पोस्टमार्टम में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, सामने आया मौत से जुडा ये सच

आपको बता दें कि डेंगू बुखार एक दर्दनाक मच्छर जनित रोग है या चार प्रकार के डेंगू वायरस में से किसी एक के कारण होता है जो एक संक्रमित माता एचडी, मच्छर काटने से फैलता है। डेंगू के समान लक्षणों में तेज बुखार नाक बहना त्वचा पर हल्के लाल चकत्ते आंखों के पीछे और जोड़ों में दर्द शामिल हैं।

डॉक्टर ने डेंगू में यह दवाई ना लेने की दी सलाह

डॉक्टर सौरभ ने बताया कि बुखार को कम करने और जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए पेरासिटामोल लिया जा सकता है हालांकि एस्प्रिन या वो प्रोफाइल नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि यह रक्त साहू के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। यदि जनता को डेंगू के बचाव के संकेत ज्ञात हो तो डेंगू से होने वाले सभी मौतों से बचा जा सकता है।वही संकेत मिलने पर एसटीपी सिंगल ढूंढना है प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन को प्राथमिकता देना चाहिए ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: