सावधान ! लखनऊ में बढ़ रहा डेंगू,अब तक मिले 150 से ज्यादा नए मरीज
हाल लखनऊ शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का है जहां
राजधानी में डेंगू के 150 से ज्यादा नए मरीज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ(lucknow) में लगातार डेंगू 9dengue)का कहर बढ़ता जा रहा है। सरकारी अस्पतालों(government hospital) में डेंगू के मरीजों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो चुकी है। सरकारी अस्पतालों से मिले आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में 150 से ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं वही 100 से अधिक मरीज प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है।
लखनऊ: आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे बृजलाल खाबरी
एलाइजा जांच भी कराई जा रही है यही हाल लखनऊ शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का है जहां लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और वार्डों में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। जहां पर रोजाना डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं और उनको भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है लोक बंधु हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस समय अस्पताल में 17 मरीज भर्ती जिनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि डेंगू से बचने का अच्छा उपाय यह है कि रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें इसके अलावा घर के आसपास में पानी न भरने दें।