गोपेश्वर में होली मना रहे दो अधिकारियों के परिवार पर हमला, परिवार के सदस्य बुरी तरह से जख्मी
गोपेश्वर। होली मनाने मंडल घाटी में अपने परिवार के साथ गए दो अधिकारियों पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग उस गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां ये अधिकारी अपने परिवार के साथ मौजूद थे तथा रंग लगाने को लेकर मारपीट हुई।
पुलिस के अनुसार, मंडल लोनिवि गेस्ट हाऊस में कुछ स्थानीय युवकों ने महिलाओं पर रंग लगाने की बात कही तो ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संदीप राणा और जिला बचत अधिकारी अर्शित ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर वहां बहस हो गई। देखते ही देखते उनमें हाथापाई शुरू हो गई। इस मारपीट में संदीप राणा और अर्शित घायल हो गए।
यह सूचना जब गोपेश्वर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया दोनों अधिकारियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें श्रीनगर बेस चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। महिलाओं ने मोबाइल फोन पर घटना की वीडियो भी बनाई है, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की खोजबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रौतेला ने बताया कि घायल अधिकारियों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गया है , आरोपितों की खोजबीन की जा रही है ।