
अवैध शराब के कारोबार के स्थान पर छापा मारने गयी पुलिस पर हमला, एसएसओ समेत इतने लोग जख्मी
सिरसा। हरियाणा(Haryana) के सिरसा(Sirsa) के सदर थाना में आने वाले गांव सिकंदरपुर में गुरुवार की रात अवैध शराब के ठिकाने पर छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह व एक अन्य पुलिस कर्मचारी बुरी तरह से जख्मी हो गए।
हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गांव में पुलिस के पहुंचते ही सभी गांववासियों ने पुलिस कर्मचारियों को घेर लिया। इसके बाद गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद पुलिस कर्मियो द्वारा दी गयी हमला की सूचना के बाद सीआईए सिरसा व दूसरे थानों से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस मामले में सदर थाना प्रभारी व जख्मी पुलिस कर्मी का नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है। इस मामले में सदर थाना में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली सीएम केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा हुए गिरफ्तार
इस वजह से किया हमला
बताया जा रहा है कि, बीते गुरुवार को तकरीबन 10 बजे सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह टीम के साथ सिकंदरपुर गांव के बाहरी इलाके में अवैध शराब(illicit liquor) की सूचना पर छापामारी करने गए थे। जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने मौके से शराब पकड़ ली गई थी और एक आरोपित को भी पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और अन्य लोगों को इक्कठा कर लिया। इसके बाद उन सभी लोगों ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया , जब कार्यवाही नहीं रुकी तो विरोध शुरू कर दिया। शोर-शराबे के बीच ही पकड़े गए आरोपित को छुड़वाने लगे और जब पुलिस ने आरोपित को नहीं छोड़ा तो झगड़ा बढ़ गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया गया।
ये भी पढ़े :- Tajinder Pal Singh Bagga: बीजेपी नेता को घर से उठा ले गयी पंजाब पुलिस
पुलिस टीम से ज्यादा थे हमलावर
हमले में जख्मी पुलिस कर्मियों ने बताया कि, ” झगड़े के दौरान ही आरोपितों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस की गिरफ्त में आए व्यक्ति को छुड़वाया गया और उसे मौके से फरार करवा दिया गया। घायल थाना प्रभारी व दूसरे कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।