अतीक सपा के प्रोडक्ट, दोष साबित हुआ तो बीवी को पार्टी से करेंगे निष्कासित- मायावती
अगर जांच में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।
लखनऊ: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में राजनीति तेज हो गई है। विधानसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार की एनकाउंटर वाली छवि पर सवाल उठाए। वहीं, अब बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अतीक अहमद को सपा का ही प्रोडक्ट बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर जांच में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्यो को विशेष दर्जा देगी कांग्रेस, महाधिवेशन में प्रस्ताव पास
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, अतीक अहमद सपा के प्रोडक्ट हैं। वहीं से वह एमपी और एमएलए रहे। राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गई हैं। जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थीं, फिलहाल इसकी आड़ में कोई भी सियासत करना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि ये सभी को पता है कि बसपा किसी निर्दोष को सजा नहीं देती है। ये भी सच है कि पार्टी किसी जाति, धर्म के आपराधिक तत्वों को बढ़ावा भी नहीं देती है।
मायावती ने किए ये ट्वीट
पहले किया था ये ट्वीट