India Rise Special
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति व PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: देश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 98 जयंती मना रहा है। इस दिन को खास बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार सहित भारतीय जनता पार्टी शासित सभी राज्यों की तैयारी की है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर आज कई बड़े कार्यक्रम होंगे बी जे पी नड्डा ने कई दिशा निर्देश जारी किए।
प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर कई नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सदैव अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।