India Rise Special

विधानसभा अध्‍यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

देहरादून : आज उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने उत्‍तराखंड विधानसभा अध्‍यक्ष ऋतु खंडूड़ी(Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri) से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों की बीच उत्‍तराखंड(Uttarakhand) के विकास और कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप हुई ।

उत्तर प्रदेश दौरे पर आयी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष

इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंची है। इसी चलते आज उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकभवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर योगी आदित्‍यनाथ ने भगवान हनुमान की मूर्ति भेंट कर ऋतु खंडूड़ी का सम्मान किया। कोटद्वार से विधायक व उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूड़ी यह उत्तरप्रदेश का पहला दौरा है। इसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से यह प्रथम भेंट है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़े :- रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा पत्र, आतंकी निशाने पर सीएम धामी

इन मुद्दों पर हु चर्चा 

विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के विकास संबंध में विभिन्न विषयों पर वार्ता की। वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर भी सीएम योगी से विस्तृत में बातचीत की। योगी आदित्‍यनाथ ने भी विधानसभा अध्यक्ष को क्षेत्र के विकास में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: