विधानसभा चुनाव : यूपी में नीतीश की पार्टी कर सकती है गठबंधन
ऐसा मन जा रहा है की नीतीश इस बार योगी के लिए यूपी में वोट मांगेंगे। वहीँ, बीजेपी जेडीयू के अलावा और भी जगह गठजोड़ करने की कोशिश में है।
लखनऊ : यूपी में चारों तरफ 2022 विधानसभा चुनावों की बात हो रही है। हर पार्टी इस चुनाव को जी जान से जीतने की कोशिश कर रही है। इसी के बीच खबर है कि बिहार में एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू यूपी में चुनावी गठबंधन कर सकती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि नीतीश इस बार योगी के लिए यूपी में वोट मांगेंगे। वहीँ, बीजेपी जेडीयू के अलावा और भी जगह गठबंधन करने की कोशिश में है।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं सीएम योगी आदित्यनाथ से जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व की इस संबंध में बात हो चुकी है। माना जा रहा है कि इस समय जेडीयू को यूपी में अपना प्रभाव दिखाई दे रहा है उनका कहना है कि बिहार से सटे लगभग दो दर्जन सीटों पर जेडीयू का प्रभाव है।
माना जा रहा है कि जेडीयू का सीधा निशाना इस बार कुर्मी समाज पर व अति पिछड़ी जाति पर होगा। आपको बता दें कि बिहार से सटे यूपी के इलाकों में बहुत ज्यादा कुर्मी समुदाय पाया जाता है। बताया जाता है कि लगभग कुर्मी समुदाय यहां पर यादव समुदाय के बराबर ही है। इसलिए इस बार जेडीयू पूरी तरीके से तैयार है यूपी में योगी के प्रचार को बढ़ावा देने के लिए।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने दी सरकारी कर्मियों को बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता देने के प्रस्ताव को मंजूरी