नई दिल्ली: मेघालय और नगालैंड पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन इस बार मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा चार राज्यों- तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
दोनों ही राज्यों में 40 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दोनों ही राज्यों में 40 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरी ओर नगालैंड में भी मतदान होगा। इस राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता चार महिला उम्मीदवार सहित कुल 183 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां कुल 60 सीटें हैं, लेकिन इस बार 59 पर मतदान हो रहे हैं।
यूपी के 150 आईटीआई 5472 करोड़ रुपये की लागत से होंगे अपग्रेड
विधानसभा चुनाव के वास्ते जनसभाओं, रोड शो और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क बंद होने के साथ ही शनिवार शाम को प्रचार खत्म हो गया। राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं और 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 184 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य में 27 फरवरी को सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा।
बताते चलें कि, दोनों ही राज्य में चुनाव अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के केंद्रीय सुरक्षा बल, नगालैंड पुलिस सहित विभिन्न बलों को तैनात किया है। मेघालय में भाजपा एनपीपी के साथ गठबंधन में थी, जबकि नगालैंड में एनडीपीपी के साथ गठबंधन में सत्ता में थी।