विधानसभा चुनाव 2022 : जीत के लिए बीजेपी ने 15 से 20 हजार नए मतदाता जोड़ने का रखा लक्ष्य
विधानसभा चुनाव 2022 : चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने इसके लिए पुरनरीक्षण काम शुरू कर दिया। पार्टी का हर विधानसभा क्षेत्र में 15 से 20 हजार नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य इसबार तय किया है। पार्टी मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू करने से पहले, बूथ स्तरीय एजेंट की नियुक्ति करके लक्ष्य पूरा करेगी।
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपना रोड मैप तैयार कर चुकी है। जिसे लेकर पार्टी की बैठकें भी अब शुरू हो गई हैं। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य एक सितंबर से होता है। विधानसभा 2022 चुनाव से पहले के पार्टी मतदाता पुनरीक्षण के काम को गंभीरता दिखा रही है। सभी जिला संगठनों के हर विधानसभा क्षेत्र में 15 से 20 हजार नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए पार्टी ने आदेश दिया हैं।
कानपुर में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें पार्टी कानपुर में लगभग डेढ़ से दो लाख नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करेगी। जिला संगठन को इसके लिए बूथ स्तर पर ही अभियानों को बढ़ाने को जरूरत पड़ेगी।
पन्ना प्रमुख इसमें इनकी सहायता करेंगे। पन्ना प्रमुख ये देखेंगे कि जिनके आवास हैं, उनमें से किन परिवार के लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है। वे उन नामों को अपने पास नोट भी कर लेंगे और अभियान शुरू पर इन नामों को वे मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म भी भरवाएंगे।
पार्टी का कहना है कि पार्टी जिन लोगों को मतदाता बनाएगी, वो उन्हे ही वोट देंगे। हर बूथ में इससे 15 से 20 हजार वोट बैंक पार्टी चुनाव में उतरने से पहले ही हासिल कर लेगी। पार्टी जिन विधानसभा क्षेत्रों में बराबर की लड़ाई मान रही है वहां पर नए मतदाताओं के द्वारा पार्टी विपक्षी दल के प्रत्याशी पर बढ़त बना सकती है।