![](/wp-content/uploads/2021/10/26_07_2019-25_07_2019-vidhan-bhavan-5_19431682_19434300-2-650x470.jpg)
विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव आज,बैकवर्ड बनाम फॉरवर्ड देखने को मिलेगा मुकाबला
भाजपा और सपा की रणनीति
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा की तैयारियों के बीच आज विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। इसी क्रम में आज सत्ता पक्ष की तरफ से समाजवादी पार्टी से विधायक के इस्तीफे देने के बाद भाजपा में शामिल हुए नितिन अग्रवाल और नरेंद्र वर्मा के बीच चुनाव की प्रक्रिया की जाएगी। बता देंगे विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव करीब तीन पंचवर्षीय के करीब हो रहा है। इससे पहले वर्ष 2004 में इस पद के लिए राजेश अग्रवाल को निर्विरोध चुना गया था ।
विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक विधान भवन में होगा। विधानसभा में वर्तमान समय में बीजेपी के 304 समाजवादी पार्टी के 49 बहुजन समाज पार्टी के 16 अपना दल के 9 कांग्रेश के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार निर्दलीय राष्ट्रीय लोक दल तथा निषाद पार्टी के एक-एक विधायक शामिल है।
जानें क्या है भाजपा और सपा की रणनीति
बता दें कि वैश्य समाज के कद्दावर नेता माने जाने वाली नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल को इस पद के लिए उतारा है। नितिन अग्रवाल के इस पद के चयन के बाद वैसे समाज में पार्टी के प्रति अच्छा संदेश जाएगा साथ ही वह समाज के लोगों को एक युवा चेहरा मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के पीछे नहीं है समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी को घेरने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव को बैकवर्ड बनाम फॉरवर्ड कर दिया है। सपा इस चुनाव में पिछड़ी जातियों के संदेश देना चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जातियों को तवज्जो देना नहीं चाहती जबकि उसने पिछली बार के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।