राजस्थान : इस समस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है। राहुल गांधी की ये यात्रा आज मालाखेड़ा पहुंची। जहां राहुल ने जनसभा भी की।
वहीं राहुल के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता के लिए बडी घोषणा कर दी। दरअसल, सीएम ने कहा कि, हम एक कैटेगरी बना रहे हैं। इस कैटेगरी के लोगों को एक हजार 50 रुपए का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे।
ये भी पढ़े :- मंत्री दानिश अंसारी से मिले पीएम मोदी, बोले- पसमांदा समाज के लिए करें बेहतर कार्य
गहलोत ने जनता को आश्वासन दिया कि, राज्य में अप्रैल महीने से 500 रुपये में मिलेगा। हम अगले महीने हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना लाएंगे। उन्होंने कहा- पहले इनकम टैक्स, ईडी से लोग डरते थे, अब ये खुद डरे हुए हैं। देश में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो गई है।
इसके अलावा सीएम गहलोत ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि, हम एक मकसद लेकर चले हैं। आजादी के बाद यह पहली भारत जोड़ो यात्रा है। पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। ERCP को हम किसी भी हालत में बंद नहीं करेंगे। इसे राष्ट्रीय योजना का दर्ज दिलाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।