Sports

Ashes 2021: गावस्कर और सचिन को पीछे  छोड़े इंग्लिश कप्तान जो रुट

पूरे साल टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट ने एशेज सीरीज के एडिलेड टेस्ट में दूसरी पारी में दमदार पारी खेलते हुए रिकार्ड बना दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एशेज सीरीज में तोड़ा रिकॉर्ड

एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन रूट ने पहले सेशन में शानदार बल्लेबाजी की, और अर्धशतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन और गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि इससे पहले सुनील गावस्कर ने 1979 में कुल 1,555 रन बनाए थे। जिसे सचिन ने 2010 में 1,562 रन बनाकर तोड़ दिया था। वहीं अब ये रिकॉर्ड रूट ने तोड़ दिया।

इंग्लैंड के कप्तान ने तोड़े रिकार्ड

हांलाकि दूसरे टेस्ट मैच में बैटिंग करने से पहले रूट के खाते में इस साल कुल 1,544 रन थे। पहली पारी में 12वां रन बनाने के साथ पहले सुनील गावस्कर के रिकार्ड तोड़ा और फिर 19वां रन बनाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल अब एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ के नाम है। जिन्होंने साल 2006 में 1,788 रन बनाए थे। बताते चलें कि, इस सीजन की शुरुआत दोहरा शतक से शुरु करने वाले जो रूट ने  अब तक 11 टेस्ट मैच खेलने के बाद 1600 से ज्यादा रन बनाए हैं। 6 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके रूट  अब तक इस सीजन में कुल 2 दोहरे शतक बना चुके हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: