TrendingUttar Pradesh

शिशुओं की सेहत का हाल जानने घर-घर जाएंगीं ‘आशाएं’

-छह से सात बार प्रशिक्षित आशा करेंगी भ्रमण

लखनऊ: शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। घरेलू और संस्थागत प्रसव के बाद आशा शिशु और प्रसूता की सेहत का हाल लेने के लिए घर का भ्रमण करेंगी। बीमार शिशुओं को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करेंगी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के मुताबिक यह सुविधा होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है। इसे और रफ्तार देने की आवश्यकता है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया, मातृ एवं शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में तेजी से कमी आ रही है। इसमें और सुधार के बावत लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए दिशा निर्देश दिये गये हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के अधिकारियों को कार्यक्रम की निगरानी के निर्देश दिये हैं। समय-समय पर कार्यक्रम की प्रगति के बारे में अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। आशा को समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाये। ताकि बीमार बच्चों की समय पर पहचान की जा सके।

उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रशिक्षित आशा शिशु और मां की सेहत का हाल लेने के लिए घर आएंगी। यह प्रक्रिया 42 दिन चलेगी। संस्थागत प्रसव के मामले में छह बार आशा घर आएंगी। जबकि घरेलू प्रसव में सात बार आशा घर आकर शिशु और प्रसूता की सेहत का हाल लेंगे। शिशु देखभाल की टिप्स देंगी। जच्चा पना ख्याल कैसे रखें? खान-पान क्या रखना है? कब टीका लगना आदि की जानकारी देंगे। बीमार जच्चा या बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करेंगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: