क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन की हुई घर वापसी, इस मामले में 9 और लोगों को मिली जमानत
मुम्बई। क्रूज ड्रग्स मामले मे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद आज आर्यन अपने घर लौटे है। आर्यन के साथ इस मामले में 20 गिरफ्तारी की गई थी। इस मामले में शनिवार को एनडीपीएस कोर्ट ने 9 और लोगो को जमानत दे दी है।
22 दिन जेल की हवा खाने के बाद आज आर्यन की घर वापसी हुई है। आज आर्यन के घर पहुंचने के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मन्नत के बाहर इकठ्ठा हुए थे। लोगो ने आर्यन का पोस्टर ढोल और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया है। इतना ही नही बेटे के घर लौटने पर शाहरुख घर को रौशनी से सजाया है। खान परिवार में आर्यन के लौटने से खुशी की लहर है।
28 अक्टूबर को क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान के साथ ही अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल गई थी। आज स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने नौ और लोगों को बेल दी। आज जमानत पाने वाले लोगों में अचित कुमार, नुपुर साथिया, भास्कर अरोरा, मानव सिंघल, गोपाल आनंद, समीर सहगल, इश्मीत सिंह चड्ढा और शेयस नायर शामिल हैं।