India Rise Special
अरुणाचल प्रदेश : सियांग में सैन्य हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू टीम हुई रवाना
गुवाहाटी/ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के जिला सियांग जिले सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त से बड़ा हादसा सामने आया है। यह हादसा सियांग के तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल की टीम को भेजा गया है। हालांकि की इस हादसे की पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
रक्षा पीआरओ (गुवाहाटी) ने जानकारी साझा करते हुए बताया की, ” अरुणाचल प्रदेश में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास शुक्रवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीआरओ के मुताबिक, जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं है। हालांकि, घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा गया है।”