आर्थराइटिस दिवस: इलाज से बेहतर, बचाव है उपाय – नम्रता पाठक
इलाज से बेहतर उपाय बचाव है और इसके लिए जागरूकता एक शशक्त हथियार है।
- विश्व आर्थराइटिस दिवस पर आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ़ लखनऊ ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
लखनऊ: विश्व आर्थराइटिस दिवस (ORTHRAITIS DAY) के अवसर पर आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ़ लखनऊ(OFL) ने जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नम्रता पाठक (NAMARTA PATHAK) (समाज सेविका) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नम्रता पाठक ने कहा की आर्थराइटिस मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जागरूकता को बढ़ने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा, इलाज से बेहतर उपाय बचाव है और इसके लिए जागरूकता एक शशक्त हथियार है।
साईकिल रैली को दिखाई गई हरी झंडी
नम्रता पाठक ने वर्ल्ड आर्थराइटिस डे कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली(CYCLE RAILLY) में प्रतिभाग करने वाले बड़ी संख्या में आये हुए साइकिलिस्ट को झंडा दिखा कर रवाना किया। साइकिल रैली हेल्थसिटी हॉस्पिटल से शुरू हुई। उन्होंने हेल्थसिटी हॉस्पिटल द्वारा गोद लिए गए दो चौराहों (जिन्हे आज सुसज्जित भी किया गया था) का अनावरण किया। बता दें कि यह चौराहे हेल्थसिटी हॉस्पिटल द्वारा संवारे जायेंगे। नम्रता पाठक ने अस्पताल परिसर में पांच पौधे भी लगाए। उन्होंने दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल भी वितरित की।
आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ़ लखनऊ के संस्थापक डॉ संदीप कपूर ने कहा की समाज में दिव्यांगों को उचित सम्मान दिलाना भी सभी की जिम्मेदारी है। डॉ कपूर ने कहा की हर एक सरकारी एवं निजी दफ्तर अथवा कार्यालय में दिव्यांगों हेतु रैंप निर्माण होना चाहिए, वहीं उनके लिए अलग स्थान की भी व्यवस्था होनी चाहिए जिस से की उन्हें कोई कठिनाई न हो।