
शिवहर में हथियारों से लैस बादमाशों ने की पेट्रोल पंप पर लूट पाट, कर्मचारियों से की मारपीट
शिवहर : बिहार(bihar) के शिवहर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने बीते सोमवार को एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. शिवहर के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र(Shyampur Bhata police station area) के श्यामपुर में बने एक राम जानकी पेट्रोल पंप (Ram Janki Petrol Pump) पर बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है. इन दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की, बताया जा रहा है कि , दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाशों ने शिवहर-मधुबन एनएच(Sheohar-Madhuban NH) 104 के ठीक किनारे श्यामपुर स्थित पेट्रोल पंप(Petrol Pump at Shyampur) से आर्म्स के बल पर हजारों रुपये लूट लिए।
ये भी पढ़े :- विधानसभा चुनाव को लेकर राजद उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, लालू प्रसाद यादव रहे मौजूद
पेट्रोल पंप को खुलवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
दरअसल, राम जानकी पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार पेट्रोल लेने के बहाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इसके बाद बदमाशों ने आफिस को भी खुलवाने की प्रयास करने लगे। असफल रहने पर पेट्रोल पंप के दो कर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं आर्म्स के बल पर दोनों कर्मियों से 30 हजार रुपये और दो मोबाइल लूटकर चलते बने। कर्मियों के अनुसार, ”चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों में से तीन के हाथ में पिस्टल थी। जबकि, एक के हाथ में चाकू थी। रात 12 बजे पहुंचे बदमाशों ने पहले एक लीटर पेट्रोल खरीदी और फिर पंप को लूटने का प्रयास किया। हालांकि, आफिस बंद रहने के चलते लूट में विफल रहे। इसके बाद दोनों कर्मियों से पिस्टल के बल पर पेट्रोल बेचकर रखी गई लगभग 30 हजार रुपये लूकर बदमाश फरार हो गए।”
ये भी पढ़े :- पाक की साजिश पर फिरा पानी, पाकिस्तान से आये ड्रोन पर बीएसएफ ने बरसाई गोलियां, 3 IED बरामद
घटना की पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांचकर रही है। पुलिस पेट्रोल पंप (Police Petrol Pump) के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, इसके साथ ही सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है. पुलिस की टीम बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, ”शीघ्र ही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा। रात साढ़े दस बजे मैनेजर हिसाब-किताब कर पैसे लेकर चला गया था। इसके बाद पहुंचे बदमाशों ने पेट्रोल लेने के बहाने रुपये लूट फरार हो गए।”