क्या आपके नाख़ून पड़ रहे है काले या पीले तो जाने ऐसा होने के कारण और उपाय
हमारी स्किन टोन, बाल और नखूनों से हम पता लगा लेते हैं की हमरी सेहत कितनी अच्छी है और कितनी खराब है। वहीं कई लोगों को यह भी समस्या होती है की उनके नाखून काले हो रहे हैं या अधिर पीले पड़ रहे हैं। बता दें की ऐसा होने के पीछे एक बड़ा कारण होता है। जो आपको जानना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़े :- पाचन शक्ति को बढाने के लिए आजमाए ये नुस्खे, मिलेगा जल्द निजात
पड़ रहा है नाखून काला
अगर आपका नाखून काला पड़ रहा है तो हमेशा इसका मतलब ये नहीं की ये किसी चोट की वजह से हुआ है बल्कि ये अधरूनी समस्या हो रही है। इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
नाखूनों की स्किन पर हो रही है सूजन
अगर आपका नाखून स्किन से ऊपर की ओर भाग रहा है तो इसका मतलब ये है की आपके शरीर में किसी तरह का इन्फेक्शन बन रहा है। ऐसे में आपको दर्द हो भी सकता है और नहीं भी। इसलिए आप डॉक्टर से सलाह लें।
ये भी पढ़े :- नारियल ही नहीं उसकी मलाई में भी छिपे है हजारों फायदे, जानिए किन दिक्कतों से मिलेगा निजात
नाखून क्यों पड़ता है काला
अगर आप बार बार नेल पेंट लगाते हैं तो ये आपके नाखूनों को पीला कर देगा। साथ ही ये नाखूनो को मोटा भी बना देगा। इतना ही नहीं आपको नेलपेंट समय पर छुटाना चाहिए और सही से वरना ये लंग इन्फेक्शन स्किन इन्फेक्शन कर सकता है