दिन में बस दो बार चेहरे पर लगाए बकरी का दूध, क्रीम और फेसवास हो जाएंगे फेल, मिलेगा ये फायदा
क्या आपको मालूम है हमारे चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए बकरी का दूध बहुत कारगर हो सकता है। चेहरे पर बकरी का दूध लगाने से चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा मुलायम हो जाती है। यदि आप इसे रोज दो बार लगाते है तो आपकी त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाने का काम करता है। आइए जानते है बकरी का दूध कैसे लाभ पहुंचता है।
बकरी के दूध से त्वचा को होने वाले फायदे
चेहरा साफ रहता है
चेहरे पर बकरी का दूध लगाने से चेहरे की गंदगी, धूल – मिट्टी को हटाने में मदद करता है। बकरी का दूध त्वचा की प्राकृतिक नमी को छीने बिना चेहरे की सफाई करता है।
डेड स्किन सेल्स को निकलता है
बकरी का दूध डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है। बकरी के दूध में अल्फा-हाइड्रोक्साइल एसिड्स पाए जाते है। जो चेहरे पर आए मुंहासों के निशान, काले धब्बे, झुर्रियां आदि मिटाने में मदद करते हैं।
रंगत को निखारता है
बकरी के दूध हमारे चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है. इसकी मदद से त्वचा का रंग हल्का होने के साथ बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होते हैं।
त्वचा के रूखेपन से दिलाता है निजात
ठंड में रूखापन आम बात है। इसके साथ रैशेज, खुजली, फाइन लाइन्स जैसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। इन सबके लिए बकरी का दूध बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।