चेहरे पर दही के साथ मिलाकर लगाए ये चीजें, दो मिनट में लौट आएंगी चमक
यदि आप भी चेहरे पर तुरंत चमक चाहती है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इस फेस्टिवल सीजन में अगर जल्दी में आपको कहीं जाना हो तो मेकअप वो चमक नहीं दे पाता जो आप चाहते है। ऐसे में कितना भी मैकअप कर लिए जाए चेहरे पर चमक नहीं आती है।
ऐसे में दही आपके चेहरे पर तुरंत चमक ला सकता है। बस दही में इन चीजों को मिलाकर लगाने से आपके चेहरे को तुरंत चमक आ जायेगी। जानिए क्या है ये उपाय-
1. दही और चावल आटा
सबसे पहले कटोरी में लगभग डेढ़ चम्मच दही और उसमें एक चम्मच चावल आटा डाले। इसके बाद कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद डालकर मिला दे। सर्कुलर मोशन में मसाज करते इसे चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट पूरे होने पर चेहरे को धो ले। इसके बाद आपको चेहरे पर काफी चमक देंखने को मिलेगी। इस पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
2. दही और बेसन
दही और बेसन का पैक आपने कभी न कभी तो इस्तेमाल किया ही होगा। तेलीय त्वचा के लिए यह काफी फायदेमंद माना जाता है। इसको तैयार करने के लिए आपको एक कटोरी में एक चमक दही , दो चम्मच बेसन , 4 से 5 बून्द नींबू का रस और एक चम्मच गुलाब जल भी मिला ले। सारी चीजों को मिलाकर पैक तैयार कर ले और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा ले।
3. दही और दालचीनी
चेहरे लर पिंपल्स से बहुत परेशान है तो दही और दालचीनी का पैक लगाएं। इसके लिए आप दो चम्मच दही लेकर एक चम्मच शहद और चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर मिक्स कर ले। तैयार पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं। ऐसे ही लगा छोड़ दें।इसके बाद मुंह धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।