![](/wp-content/uploads/2021/12/images-2021-12-06T130432.055-640x470.jpeg)
मेंहदी में मिलाकर लगाए ये चीजें, मिलेगा बालों की इन समस्याओं से निजात
लम्बे बाल किसे नहीं पसंद होते, महिलाओं की खूबसूरती के वर्णन की शुरुआत ही उनके लम्बे केस से होती है। लेकिन लम्बे बालों को रखने के लिए उनकी देखभाल भी उतनी ही जरूरी होती है। ऐसा न करने से बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं । वही अगर स्वस्थ विशेषज्ञों की माने तो आज की व्यस्त , तनाव और खराब खान पान की वजह से हमारे बालों को काफी नुकसान हो जाता है। इसके लिए मेहंदी बेहद कारगर माना गया है। जो आपके बालों का काफी ख्याल रखने का काम करता है।
बालों की दिक्कतें
बालों हर दूसरे व्यक्ति को ये कुछ समस्याएं रहती ही है। जैसे बालों का सफेद होना, बालों का पतला होना, बालों का अधिक झड़ना, रूखे और क्षतिग्रस्त बाल और गंजापन आदि। आज हम आपको इन सब से राहत दिलाने के लिए बेहद ही आसान तरीका बताने जा रहे है। आइए जाते है कौन से है वे तरीके…….
मेहदी में मिलाएं ये चीजें
1- ड्राई बालों के लिए
मेहंदी के साथ आप अंडे मिलाकर उपयोग करें
यह मिश्रण बाल को और चमकदार बना देता है.
इसे बनाने के लिए मेहंदी के पत्ते को उबालें,
अब इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं.
अब बालों में इसे लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें.
1 घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो ले.
2. हेयर ग्रोथ के लिए
सबसे पहले आप मेहंदी की पत्तियों को अच्छी तरह पीस लें.
अब जिंजी तेल के साथ मिलाकर इन्हें बालों में लगाएं.
एक घंटे के लिए छोड़ दें.
आपके बाल मजबूत और लंबे होने लगेंगे.
3- रूसी को दूर करने के लिए
रूसी की समस्या को दूर करने के लिए आपको मेहदी में सरसों के तेल व भीगे हुए मेथी के बीज मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
इसे अपने बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें.
फिर आधे घंटे बाद शैम्पू से धो लें.
4. झड़ते बालों के लिए
बालों का झड़ना आज के समय मे आम बात हो गयी है।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए मेहंदी के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाएं
तैयार हुए इस पस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं.
इससे बालों का झड़ना कम हो जाएगा.