
ज्ञानवापी मामले को लेकर अखिलेश यादव के खिलाफ कोर्ट में अर्जी, जानें क्या है मामला…
लखनऊ: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर विवादित बयान देने के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ए आई एम आई एम सी अशोक दिन ओवैसी और उनके भाई समेत कई लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया है। आवेदन में इन नेताओं के बयानों से धार्मिक भावनाएं हाथ होने का आरोप लगाते हुए अदालत से मांग की गई है कि उन्हें इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश दिया जाए।
गौरतलब है कि एडिशनल चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में वकील मैं इन सब के खिलाफ आवेदन किया है। इस मामले को लेकर कोर्ट आज सुनवाई होगी वही अखिलेश और ओवैसी बंधुओं के अलावा मुख्य बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी समेत दर्जनों के खिलाफ शिकायत भी की गई है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों दौरे पर गए अखिलेश यादव ने मंदिर को लेकर बयान दिया था जिस का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा था कि हमारे हिंदू धर्म में एक पीपल पेड़ के नीचे कुछ पत्थर रख दो झंडा रख दो मंदिर बन जाता है वही ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे पर ओवैसी ने कहा था कि वह पत्थर फव्वारा है।
याचिकाकर्ता ने कहा कि अखिलेश यादव के विवादित बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही उन्होंने ओवैसी और अन्य लोगों पर भी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।