अपार्टमेंट हादसा: मामले की जांच के लिए सीएम योगी ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी
लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया और चीफ इंजीनियर p.w.d. लखनऊ को शामिल किया गया है।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में 5 मंजिला अलाई अपार्टमेंट के ढह जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी का गठन किया है। 3 सदस्य कमेटी लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया और चीफ इंजीनियर p.w.d. लखनऊ को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि यह कमेटी 1 सप्ताह के अंदर जिम्मेदार लोगों को चिन्हित करके रिपोर्ट देगी। वहीं पूर्व सपा नेता जीशान हैदर की मां के साथ से में मौत हो गई है। डॉक्टर ने उनकी मौत की पोस्ट की है।
National voter day : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
गौरतलब है कि हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट जिस जमीन पर बना था वह सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे व भतीजे की है। हालांकि उनके परिवार का कोई सदस्य था हादसे के समय अपार्टमेंट में नहीं था।