
कौशांबी: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मार रहे हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में यूपी TET के पेपर लीक को लेकर लगातार सियासी पलटवार जा रही हैं। आज कौशांबी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में प्रदेश में दंगे होते थे लेकिन योगी सरकार में दंगे दंगल में बदल गए आज यूपी में विकास की नई कथा लिखी जा रही है।
गौरतलब है कि आज कौशांबी जिले जिला खेल कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद ट्रॉफी का वितरण किया वहीं खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार बांटे इस दौरान उन्होंने कहा कि अब लाखों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। ग्रामीणों में होने वाले ऐसे योजनाओं से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा वहीं इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कौशांबी जिले को खेलो इंडिया सेंटर की सौगात भी दी । साथी जिले में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का भी ऐलान किया।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिग्विजय सिंह की सरकार में किसानों के ऊपर गोलियां चली थी, शरद पवार की सरकार के समय किसानों की हत्या हुई कांग्रेश के समय किसानों पर गोलियां चली लेकिन बीजेपी के सरकार में किसानों की फसल की खरीद पहले से दोगुनी हो गई है। वही किसानों को सम्मान के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से ₹165000 की मदद दी गई है वही प्रदेश का एक विकास आन यह नहीं कह सकता कि भारतीय जनता पार्टी ने उसके साथ अनदेखी की है।