Entertainment

अनुपम श्याम ने दुनिया को कहा अलविदा, निभा चुके हैं दमदार किरदार

साथ ही छोटे पर्दे पर भी कई सीरियल में नजर आएं, लेकिन 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में निभाए गए ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार को लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया।

बॉलीवुड और छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर अनुपम श्याम का बीती रात निधन हो गया। वह 63 साल के थे। अनुपम श्याम मुंबई के लाइफलाइन मेडिकेयर में कई दिनों से एडमिट थे। उनका निधन मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो गया है। उन्हें हाई ब्लड शुगर की समस्या थी। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आइए उनके करियर के बारे में जानते हैं खास बातें।

वैसे तो अनुपम ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। साथ ही छोटे पर्दे पर भी कई सीरियल में नजर आएं, लेकिन ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में निभाए गए ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार को लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया। इस शो के बाद अनुपम को जबरदस्त लोकप्रियता मिली। लोग उन्हें असली नाम से नहीं बल्कि सज्जन सिंह के नाम से पुकारने लगे। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम ने लखनऊ के भारतेंदु अकेडमी ऑफ ड्रामा आर्ट्स से ऐक्टिंग की बारीकियां सीखी थीं और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 1995 में दूरदर्शन के टीवी शो ‘अमरावती की कथाएं’ से छोटे पर्दे से शुरुआत की। इस शो में वह छोटे रोल में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म ‘सरदारी बेगम’ से बॉलीवुड में एंट्री की। एक अलग पहचान बनाने में उन्हें सालों लग गए। एक्टिंग का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। उन्होंने हार नहीं मानी और इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बनकर उभरे

उन्होंने ‘लज्जा’, ‘दुश्मन’, ‘दस्तक’, ‘नायक: द रियल हीरो’, ‘शक्ति: द पावर’, ‘पाप’, ‘रक्त चरित्र’, ‘परजानिया’ और ‘स्लमडॉग मिलयनेयर’ जैसी फिल्मों में दमदार रोल निभाए। साल 1996 में फिल्म ‘सरदार बेगम’ से हिंदी सिनेमा में एंट्री की थी। तीन दशक के लंबे करियर में अनुपम श्याम ने ढेरों हिंदी फिल्में कीं। ज्यादातर वह विलेन के रोल में ही नजर आएं। बता दें इन दिनों वो ‘प्रतिज्ञा 2’ में भी काम कर रहे थे।

अनुपम ने इसके बाद कई ओर सीरियल में भी काम किया, ‘क्योंकी, जीना इसी का नाम है’, ‘अमरावती की कथायें’,  ‘हम ने ली है शपथ’ और ‘डोली अरमानों की’. जैसे सीरिल में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। बड़ें पर्दे पर अनुपम श्याम ने ‘परजानिया’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘लगान’, ‘दिल से’, ‘नायक: द रियल हीरो’ और ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा अपने निभाए गए किरदारों के जरिए लोगों का मनोरंजन करते रहेंगें।

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी की कोशिश इंस्टाग्राम पर छाई, जिम में बहा रहीं है खूब पसीना

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: