अनुपम खेर मना रहे 67 वां जन्मदिन, पत्नी किरण खेर संग तस्वीरें साझा कर शेयर किया जीवन का प्रेम संघर्ष
अनुपम खेर आज अपना 67 वां जन्मदिन अपनी पत्नी किरण खेर के साथ मना रहे हैं। अनुपम खेर एक ऐसे कमाल के बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को 500 से ज्यादा फिल्में दी हैं। अनुपम खेर भी उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए बहुत संघर्ष करने के साथ – साथ बहुत कठिन रास्तों को भी पार किया है। लेकिन इस संघर्ष का फल उनको इंडस्ट्री ने बेहतरीन कलाकारों में शुमार करके चुकाया है।
अनुपम खेर और किरण प्रेम कहानी भी उतनी ही रोचक है जितनी की अनुपम की जिंदगी। बता दें, अनुपम खेर और किरण बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, ये गहरी दोस्ती ऐसी थी कि दोनों एक-दूसरे से अपनी हर तरह के सुख-दुख की चर्चा करने के साथ उसे बांट भी लेते थे क्योंकि ये दोनों किसी वक्त पर नाटकों में काम करते थे और एक साथ बाहर भी जाया – आया करते थे। जिसकी वजह से इनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई।
बता दें, अनुपम खेर और किरण दोनों का फैमिली बैकग्राउंड्स बिल्कुल अलग था। फिर भी दोनों ने साल 1985 में अपने-अपने पार्टनर्स को तलाक दिया और शादी के बंधन में बंध गई। इनकी शादी गुड़गांव में प्राइवेट वेडिंग के तौर पर हुई थी। परिवार वाले और थिएटर से जुड़े दोस्त दोनों की इस शादी में चार चांद लगाने के लिए मौजूद हुए थे।