उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने पशुपालन विभाग के तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
उदयपुर। राजस्थान के जिला उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बीते मंगलवार को पशुपालन विभाग के डूंगरपुर स्थित संयुक्त निदेशालय के तीन अधिकारियों को एक लाख साठ हजार रुपए की रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया।
रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किए गए दो अधिकारी संयुक्त निदेशक स्तर के जबकि एक पशुधन सहायक शामिल है। यह राशि उन्होंने एक बकरी फर्म को बकरियों की सप्लाई के एवज भुगतान की जाने वाली राशि जारी करने के एवज में ली थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद जैन के निर्देशन में यह कार्रवाई उदयपुर ब्यूरो की टीम ने की। डूंगरपुर स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशालय में सेवारत संयुक्त निदेशक डॉ. उपेंद्र सिंह, एक अन्य संयुक्त निदेशक डॉ. जावेद खान तथा पशुधन सहायक अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके बैंक खाते तथा चल-अचल संपत्ति को लेकर ब्यूरो के उप अधीक्षक हेरम्भ जोशी के नेतृत्व में जांच की जा रही है। बताया गया कि आरोपी संयुक्त निदेशक उपेंद्र सिंह जयपुर के मालवीयनगर के रहने वाले हैं, जबकि संयुक्त निदेशक डॉ. जावेद खान सांगली-महाराष्ट्र के हैं, जो फिलहाल पीपलूंद में रह रहे हैं।”