
एक और खिलाड़ी T20 सीरीज से हो सकता है बाहर, बढ़ सकती है टीम इंडिया की मुश्किले
कुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम इंडिया को लगातार झटके मिलते नजर आ रहे हैं। इससे पहले कुणाल पांड्या के संपर्क में आए 9 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है, जहां एक और खिलाड़ी T20 सीरीज से बाहर हो सकता है।
भले ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहली T20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया हो, पर जब से दूसरी T20 सीरीज खेलने की बारी आई है एक के बाद एक भारतीय क्रिकेट टीम पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। कुणाल पांड्या के कोरोना पांजीटीव के बाद उनके संपर्क में आए नौ खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है। अब भारतीय खिलाड़ी को एक और झटका लगता नजर आ रहा है, जहां तेज गेंदबाज माने जाने वाले नवदीप सैनी टीम से बाहर हो सकते हैं। इसकी वजह उनके कंधे पर लगी चोट है।
दूसरी T20 सीरीज के दौरान फील्डिंग करते हुए नवदीप सैनी चोटिल हो गए थे। अभी फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं कहा गया है, क्योंकि नवदीप सैनी मेडिकल टीम की निगरानी में है और जिस तरह उनकी स्थिति होगी उसी के हिसाब से आगे फैसला लिया जाएगा, पर ज्यादा उम्मीद यही लगाई जा रही है कि दूसरा T20 तो दूर नवदीप सैनी तीसरा T20 भी नहीं खेलेंगे, क्योंकि फील्डिंग के दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटे आई थी और उनका तुरंत ठीक हो पाना थोड़ा मुश्किल है।
अगर नवदीप सैनी अपनी चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं हो पाते हैं तो वह दसवे खिलाड़ी होंगे जो टीम से बाहर होगे। उनसे पहले क्रुणाल पंड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मनीष पांडे, इशान किशन और कृष्णप्पा गौतम टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।