
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जारी दलबदल सिलसिले में एक बार फिर लगातार तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा। बता दें कि औरैया के बिधूना विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय शास्त्री ने आज भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया इस्तीफा देने के बाद उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना समर्थन दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में विनाशक ने अपना इस्तीफा देते हुए स्वतंत्र देव सिंह से कहा कि पिछले 5 साल में दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को सरकार ने तवज्जो नहीं दी है और ना ही उन्हें उचित सम्मान दिया है।
आपको बता दें कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक लगातार योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं।