आईपीएस रश्मि शुक्ला के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज ,बढ़ी मुश्किलें
वरिष्ठ IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला की मुश्किलें बढ़ गई है। कुछ दिन पहले ही रश्मि के खिलाफ महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस बीच कुछ ऐसे ही एक और मामला उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है।
दरअसल, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की आरोप है कि आईपीएस रश्मि जब SID की चीफ थीं तब उन्होंने गलत तरीकों का इस्तेमाल करके कुछ फोन टैप करवाए थे और उनका यह करना गलत था। इन आरोपों की जांच करने के लिए रश्मि शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
टेलीग्राफिक एक्ट और अन्य धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
सूत्रों के अनुसार रश्मि शुक्ला के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 166 और टेलीग्राफिक एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया की आरोप है कि जब रश्मि एसआईडी प्रमुख थीं तभी उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और अवैध रूप से कुछ फोन की टैपिंग करवाई थी।
बहरहाल बता दें कि रश्मि के खिलाफ 26 फरवरी को भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुणे पुलिस आयुक्त ने उनके कार्यकाल के दौरान 2015 और 2019 के बीच राजनेताओं के फोन की कथित अवैध टैपिंग के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी।