माफिया राजन तिवारी पर दर्ज हुआ एक और मुक़दमा, जानें क्या है मामला…
पुलिस कर्मियों को धमकाने के मामले में कैंट थाना पुलिस माफिया राजन तिवारी को रिमांड पर लेगी
लखनऊ: माफिया व पूर्व विधायक राजन तिवारी नहीं जल जाते समय पुलिसकर्मियों को गाली दी। वही माफिया राजन तिवारी ने पुलिसकर्मियों को जेल से छूट कर आने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी। बता दें कि जेल जाते समय राजन तिवारी और उनके समर्थकों ने सिपाहियों के रोकने पर धक्का-मुक्की की थी अधिकारियों ने निर्देश पर थाना पुलिस ने माफिया राजन तिवारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व सिपाहियों को धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
हरियाणा की बसों को अब दिल्ली में नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए वजह..?
बता दें कि कैंट थाने में तैनात सिपाही जयप्रकाश यादव शरद सौरव सुजीत ने थाना प्रभारी को तहरीर दी है। सभी सिपाही माफिया व पूर्व विधायक राजन तिवारी को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार ले जा रहे थे। वही अचारी से निकलने के बाद राजन तिवारी सिपाहियों को गाली देने लगा और विरोध करने पर कहा कि तुम लोग मुझे जेल ले जा रहे हो निकलने के बाद किसी को छोडूंगा नहीं। वही राजन तिवारी के समर्थकों ने भी इसका विरोध का हाथापाई करने पर उतारू हो गए।
पुलिस कर्मियों को धमकाने के मामले में कैंट थाना पुलिस माफिया राजन तिवारी को रिमांड पर लेगी। बता दें कि माफिया राजन तिवारी को रिमांड पर लेने के बाद शासन के निर्देश पर राजन तिवारी को सुबह सेंट्रल जेल फतेहगढ़ फर्रुखाबाद शिफ्ट कर दिया गया है वही कचहरी से जल जाते समय पुलिस वाहन के पीछे चलने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर रही है।