TrendingUttar Pradesh

संयुक्त किसान मोर्चा का एलान,अजय मिश्रा ‘टेनी’ के खिलाफ गांव-गांव चलेगा अभियान

अब संयुक्त किसान मोर्चा उत्‍तर प्रदेश एक जगह एकत्र होने के बजाय गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ घेराबंदी करेगा। 15 सितंबर

  • 30 हजार से ज्यादा गांव में जलाएंगे पुतला, राजभवन पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

लखनऊ: अब संयुक्त किसान मोर्चा उत्‍तर प्रदेश एक जगह एकत्र होने के बजाय गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ घेराबंदी करेगा। 15 सितंबर से शुरू होकर यह दौरा 25 सितंबर तक चलेगा और इस बीच 45 संगठन के लोग पूरे प्रदेश में गांव में डोर-टू-डोर जाएंगे। यह घेराबंदी सरकार की नीतियों के खिलाफ होगी। भारतीय किसान यूनियन से टूटे धड़े को किसान नेताओं ने सरकार के इशारे पर काम करने वाला यूनियन बताया।

26 नवंबर को राजभवन पर होगा प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव मुकुट सिंह ने कहा कि लखनऊ में हुई बैठक में पूरी रूपरेखा बना ली गई है। उन्होंने बताया कि हम गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की किसान विरोधी नीतियों से जागरूक कराएंगे। इसके अलावा 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग को भी तेज किया जाएगा। उन्‍होंने ये भी बताया कि 26 नवंबर को किसान राजभवन पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान इसमें राकेश टिकैत सहित सभी बड़े नेता शामिल होंगे। उन्‍होंने पूरे प्रदेश को सूखा ग्रस्त करने की मांग भी उठाई। उन्‍होंने कहा, किसानों के बीच जाकर कितनी कम बारिश हुई, ये बताया जाएगा और जरूरत पड़ने पर जनप्रतिनिधियों का घेराव भी किया जाएगा।

UP: प्रदेश में इस दिन से चलेगा संचारी रोग अभियान, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

इंडियन स्वच्छता लीग में UP समेत देश के कई राज्यों के 1850 से अधिक शहर होंगे सम्मिलित

30 हजार गांव में पुतला फूंका जाएगा

वहीं, क्रांतिकारी किसान यूनियन के शशि कांत ने कहा, प्रदेश के हर जनपद में केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का पुतला जलाया जाएगा। इसमें कम से कम 30,000 गांव शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर में शहादत दिवस के एक साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन अजय मिश्रा टेनी को सरकार ने अभी तक बर्खास्त नहीं किया है। ऐसे में पूरे देश और प्रदेश में अजय मिश्रा ‘टेनी’ का पुतला जलाने के साथ उनकी अर्थी निकाली जाएगी।

इन मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरने की तैयारी

यूपी को सूखाग्रस्त घोषित कर प्रभावित किसानों को फसल बीमा के लाभ के साथ आर्थिक मदद।

सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने के चुनावी वादे को पूरा करना।

घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग।

आंदोलन को मजबूत करने की बात।

आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाए गए सभी मुकदमों की वापसी की मांग।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: