TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी का एलान, परशुराम तीर्थ सर्किट बनाएगी सरकार
सरकार परशुराम तीर्थ सर्किट बनाने की योजना पर काम कर रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आते ही धार्मिक स्थलों का कायाकल्प मिशन मोड में शुरू किया गया था। जो लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब योगी सरकार भगवान परशुराम की जन्मस्थली को विकसित करने जा रही है। जिसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। सरकार परशुराम तीर्थ सर्किट बनाने की योजना पर काम कर रही है।
इस योजना के तहत 6 जिलों के पांच तीर्थस्थल आपस में जोड़ने की तैयारी है। जिसका निर्माण राज्य का पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा। परशुराम सर्किट हिंदुओं के आस्था के प्रमुख केंद्र नैमिष धाम, महर्षि दधीचि स्थल मिश्रिख, गोला गोकर्णनाथ, गोमती उद्गम, पूर्णागिरी मां के मंदिर के बॉर्डर से बाबा नीम करौरी धाम और जलालाबाद परशुराम की जन्मस्थली को जोड़ेगा। सर्किट की लंबाई 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।