![](/wp-content/uploads/2021/09/24_09_2021-up_vidhan_parishad_22050169-650x470.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की दो विधान परिषद सीटों पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर आई है। प्रदेश में 11 अगस्त को दोनों विधान परिषद सीटों पर उपचुनाव होगा और शाम पांच बजे तक नतीजे सामने आ जाएंगे।
बता दें कि यूपी विधान परिषद की एक सीट अहमद हसन के निधन से खाली हुई थी तो वहीं, दूसरी सीट ठाकुर जयवीर सिंह से इस्तीफे से खाली हुई थी। इन सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना 25 जुलाई को जारी होगी। एक अगस्त को नामांकन करने का अंतिम दिन है|