उत्तराखंड के अंकुश मिश्रा ने जीता बेस्ट साइबर सीओ का अवार्ड
देहरादून। उत्तराखंड के साइबर सीओ अंकुश मिश्रा ने राज्य को गौरान्वित कर दिया है। दरअसल , साइबर थाना में तैनात सीओ अंकुश मिश्रा को देश के बेस्ट सीओ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार देश के तीन साइबर सीओ को दिया गया है। जिसमें से उत्तराखंड पुलिस की साइबर सीओ अंकुश मिश्रा , आंध्रा प्रदेश के सीओ और कर्नाटक के सीओ को दिया गया है।
डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से 16वां डीएससीआई एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित हुआ है। इसमें देश के तीन सर्वश्रेष्ठ साइबर आपरेशन के अधिकारियों का नाम चुना गया। इनमें उत्तराखंड के अंकुश मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम स्पेशल टास्क फोर्स को प्रतिभाग व कार्यों को प्रदर्शित किए जाने के लिए नामित किया गया। जिसके बाद सीओ अंकुश मिश्रा को बेस्ट सीओ के अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सीओ अंकुश मिश्रा की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।