
मां से नाराज तीसरी क्लास के बच्चे ने टावर चढ़ किया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला?
मांझा (गोपालगंज)। बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे से जब उसकी मां ने हॉस्टल जाने की बात कही तो वह नाराज होकर हाईवोल्टेज बिजली के टॉवर पर चढ़कर बैठ गया। बच्चे की इस बवाल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव का बताया जा रहा है।
वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, बच्चा करीब चालीस फीट की ऊंचाई तक टावर जा कर बैठ गया। वहां पर बैठकर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया और कहा, उसे हास्टल में पढ़ने नहीं जाना है। बच्चे की आवाज सुनकर आस पास के लोग इक्कठा हो गए। लोगों ने उसे समझाते हुए नीचे उतरने को कहा, तो वह कूदने की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर स्वजन पहुंच गए। काफी मनाने के बाद बच्चे को नीचे उतरने के लिए तैयार हुआ।