
अग्निपथ योजना के विरोध में फतेहाबाद में आक्रोशित छात्रों ने लगाया जाम
फतेहाबाद : सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) का देशभर में विरोध हो रहा है. विरोध की यह आग अब हरियाणा तक भी आ पहुंची है. जिसके चलते फतेहाबाद के रतिया में आक्रोशित छात्राओं ने संजय गांधी चौक पर जाम लगा प्रदर्शन शुरू किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में युवा पहुंच गए। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की। जिसके बाद युवा शांतिपूर्वक धरने पर बैठ गए।
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना : हिंसक प्रदर्शन की घटनाओं की वजह से रद्द हुई 55 ट्रेनें, 100 से अधिक का बदला रूट
प्रदर्शन की वजह से वाहन चालक को हुई दिक्कत
प्रदर्शन के चलते सडक जाम करने की वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. मुख्य बाजार व मुख्य सड़क होने के कारण अधिकतर वाहन यहीं से गुजरते है। ऐसे में रोडवेज की बसें भी यहां पर रूक गई। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस ने दूसरे रास्तों से वाहनों को निकाला गया है। वहीं शहर में भी प्रदर्शन करने की योजना युवाओं ने की थी, लेकिन शहर में ऐसा प्रदर्शन नजर नहीं आया।
निकाय चुनावों के प्रचार पर लगाई रोक
स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। ऐसे में हर प्रत्याशाी रोड शो निकालने जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर अगर किसी को जुलूस निकालना है तो जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो जुलूस को रोक जा सकता है।