IndiaIndia - World

पटना में परीक्षा में हुए बदलाव से नाराज छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर किया हंगामा, जानिए कितनी ट्रेनें हुई रद्द

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हजारों की संख्या में छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों के हंगामें के चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया । और कुछ ट्रेंने रद्द कर दी गयीं।

 

एनटीपीसी परीक्षा में अनियमितता का आरोप

 

हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि, रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में अनियमितता की गयी है। हजारों की संख्या में आक्रोशित परीक्षार्थी दोपहर करीब 3 बजे पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे। और अप व डाउन ट्रैक को जाम कर दिया। शाम तक अफरातफरी की स्थिति रही। जिसके बाद पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजेंद्र नगर ने टर्मिनल पहुंचकर छात्रों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

 

 

ग्रुप डी के लिए दो परीक्षा ले रहा रेलवे

 

 

दरअसल, छात्र रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में जो बदलाव किए जाने को गलत ठहरा रहे हैं। छात्रों ने बताया कि फरवरी 2019 में भरे गए फॉर्म पर सितंबर 2019 में परीक्षा होनी थी। लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई। तब डिपार्टमेंट ने दिसंबर 2021 में आश्वस्त किया था कि सीबीटी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी। अब अचानक रेलवे ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो एग्जाम के तहत ली जाएंगी। छात्रों ने कहा कि यह फैसला छात्रों के हित में नहीं है। उनका कहना है कि छात्र एक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी।

 

 

छात्रों को किया जा रहा गुमराह

 

 

रेलवे ने अपनी सफाई में कहा कि, छात्रों को गुमराह किया जा रहा है। कुल 13 श्रेणी के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसे पांच समूहों में बांटा गया है। लेवल दो से छह तक रखा गया है। हर श्रेणी में चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाई गई है। रेलवे की ओर से पूरी तरह पारदर्शिता बरकरार रखी गई है।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: