ड्रग्स मामले में फंसने से खराब हुई अनन्या की इमेज, हाथ से फिसली ये बड़ी फिल्म
मुम्बई। क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन के फंसने के बाद इस मामले की जांच कर रही एनसीबी को आर्यन के व्हाट्सएप चैट मिलने के बाद इस केस से अनन्या का नाम भी जुड़ गया। एनसीबी दो बार अनन्या से पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को फिर उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी ने अपने दफ्तर बुलाया है। बताया जा रहा है इस मामले में फंसने के बाद अनन्या की ब्रांड वैल्यू पर असर पड़ा है। खबरों की माने तो उनकी ब्रांड वैल्यू गिर चुकी है।
थलापति 66 से बाहर हुई अनन्या
वही ब्रांड वैल्यू गिरने के साथ ही अनन्या के हाथ से एक बड़ी फिल्म फिसल जाने की भी बात सामने आई है। बताया जा रहा है की हालही में अनन्या साउथ स्टार थलापति विजय के साथ एक फ़िल्म करने वाली थी । पर इस मामले में नाम सामने आने के बाद विजय ने अपनी फिल्म थलापति 66 से अनन्या को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
क्या मामले का पूरा सच ?
सोशल मीडिया पर अनन्या की ब्रांड वैल्यू को लेकर वायरल हो रही खबरें फेक है। यह सिर्फ अनन्या को बदनाम करने की एक साजिश मात्र है। क्योंकि एक वेबसाइट के मुताबिक , ” यह प्रोजेक्ट अनन्या को तो अभी ऑफर भी नहीं हुआ। तो फ़िल्म से निकालने जाने की बात ही नहीं आती है। यह सिर्फ झूठ और निराधार खबरें है।अनन्या के पास अभी भी दिलचस्प प्रोजेक्ट है। जिनपर वे काम कर भी रही है।
अनन्या वर्क फ्रंट पर क्या कर रही है ?
आपको बता दे कि अभिनेत्री अनन्या पांडे इस समय अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में वो टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा साथ मेन किरदार में नजर आएगी। यह फ़िल्म निर्देशक जगन्नाथ पुरी बना रहे है।जबकि फिल्म को चार्मी कौर और करण जौहर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।