अनन्या पांडे ने बहन राइसा के 18वें जन्मदिन कुछ इस अंदाज में किया विश, बोलीं-हैप्पी बर्थडे चुहिया
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके बड़े या छोटे भाई बहन होते हैं। खास तौर पर बड़े वाले छोटे वाले भाई या बहन का खास ध्यान रखते दिखाई देते हैं। कुछ ऐसा ही अनन्या पांडे भी अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में करती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके साथ उनकी छोटी बहन राइसा भी है। दोनों की क्यूट तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।
बहन को यूं किया विश
अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी छोटी बहन राइसा पांडे के 18 वें जन्मदिन के मौके पर कई खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं इन तस्वीरों में दोनों बहनों का बॉन्ड दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही अनन्या पांडे लिखती हैं- ‘हैप्पी बर्थडे चुहिया तुम मेरी लाइफ हो’ बता दें कि फैंस भी राइस को विश कर रहे हैं।
बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं अनन्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे अब अपने अगले प्रोजेक्ट लाइगर को लेकर बिजी चल रही हैं। अनन्या को आखिरी बार फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया था। लोगों को फिल्म में अनन्या का किरदार बेहद पसंद आया।