TrendingUttar Pradesh

आज़ादी का अमृत महोत्सव: लखनऊ में 75 नई तकनीक लॉन्चष करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

6 अक्टूबर को मरकरी हॉल में होने वाले कार्यक्रम

लखनऊ: आज़ादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव में शामिल होने आ रहे आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के सामने थीम ’75 होगी। गोमतीनगर के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रधानमंत्री पहले दिन पांच अक्टूबर को लखनऊ में रहेंगे। आवासीय योजनाओं को लेकर 75 नई तकनीक को भी प्रधानमंत्री लांच करेंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री 75 योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/lakhimpur-kheri-after-the-ruckus-in-lakhimpur-kheri-of-up-there-was-a-ruckus/

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अरबन कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यह कॉन्क्लेव 5 से 7 अक्टूबर तक चलेगा।

आज़ादी का अमृत महोत्सव: लखनऊ में 75 नई तकनीक लॉन्चष करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

प्रात: 9:30 से प्रात: 10:30 बजे तक मेकिंग ए सिर्टी स्मार्ट—टूवर्ड्स मेकिंग ए सिफ्ट फ्रॉम मिशन टू मूवमेंट विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। इस व्याख्यान के लिए विशेषज्ञ डी.एस मिश्र, सेक्रेटरी (आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार) एवं कुनाल कुमार जेएस एवं एमडी स्मार्ट सिटी मिशन (आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार) को आमंत्रित किया गया है।

प्रात: 10:45 से मध्याह्न 12:00 बजे तक भारतीय मेट्रो रेल प्रणाली: आजादी के 100 वर्ष विषय पर विशेषज्ञ डी.एस मिश्र, सेक्रेटरी (आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार), जयदीप ओएसडी, यूटी (आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार), मंगू सिंह, एमडी (दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन, लिमिटेड), विनय कुमार सिंह, एमडी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, भारत सरकार), प्रदीप यादव, एमडी (चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड), श्री दिलीप कुमार सिन्हा, डायरेक्टर, सिस्टम (कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड), कुमार केशव, एमडी, (उ.प्र. मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड) एवं बृजेश दीक्षित, एमडी, (महाराष्ट्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड), अपने व्याख्यान देंगे।

अपशिष्ट प्रबंधन में चक्रीय अर्थव्यवस्था

मध्याह्न 12:15 से मध्याह्न 1:30 बजे— अपशिष्ट प्रबंधन में चक्रीय अर्थव्यवस्था: सुअवसर विषयक व्याख्यान के आयोजन में जी. माथी वाथानन, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (आवास और शहरी विकास विभाग, ओडिशा सरकार), डॉ. प्रशांत गार्गव, मेंबर सेक्रेटरी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), श्री सत्येन्द्र कुमार, डायरेक्टर (एचएसएम, एमओईफ एंड सीसी), बांछनिधि पानी, नगर आयुक्त (सूरत), भाग लेंगे।
मध्याह्न 2:30 से मध्याह्न 4:00 बजे— हरित शहरी गतिशीलता विषय पर सुरेन्द्र कुमार बागड़े, एडीशनल सेक्रेटरी (एच एंड वी, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार) व अमित भट्ट (डब्लूआरआई, इंडिया) व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: