![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220331_173505.jpg)
अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना के साथ साझा की तस्वीरें, अभिनेत्री बोली – झुकेगा नहीं…
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर इन दिनों जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल लाइफ में भी वे काफी एक्टिव हैं। वे आए दिनों अपने इंस्टा पर कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट जरूर करते हैं जिससे की फैंस उनके मुरीद हो ही जाते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके साथ कोई और नहीं बल्कि पुष्पा की श्रीवल्ली यानी की रश्मिका मंदाना हैं।
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन- पुष्पा लिखा है। वहीं रश्मिका भी कमेंट में लिखती हैं- सर झुकेंगे नहीं हम। इस तस्वीर पर फैंस के जमकर कमेंट आ रहे हैं बता दें कि अब रश्मिका अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में नजर आएंगी।
आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ रिलीज हुई है। इस फिल्म से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं अब वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वे अजय देवगन के साथ ‘रनवे 34’ और सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में भी दिखाई देंगे।