
बॉलीवुड क्वीन कंगना ( Kangna ) के बाद अब बिग बी अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के बंगले पर भी अब बीएमसी ( BMC ) का ग्रहण लग गया हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही उनके घर पर बुलडोजर चलने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन के बंगले ( Bunglow ) के कुछ हिस्से को बीएमसी ( BMC ) तोड़ सकती है।
दरअसल बिग बी के बंगले के आसपास सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है। ये काम बीएमसी ( BMC ) के जिम्मा है और अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के बंगले के आसपास दूसरी इमारतों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। ऐसे में अब एक बार फिर उनके बंगले प्रतीक्षा पर बुलडोजर चल सकता है।
आपको बता दें कि काफी लंबे वक्त से बीएमसी ( BMC ) अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के बंगले के पास सड़क चौड़ीकरण का काम करना चाहती है। इस प्रोजेक्ट पर काम साल 2017 से ही चल रहा है लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। 2019 में ही अमिताभ बच्चन के बंगले के आसपास दूसरी इमारतों की दीवारें तोड़ा जा चुका है लेकिन बिग बी के बंगले पर बीएमसी का बुलडोजर नहीं चल सका था। अब शायद प्रतीक्षा का भी कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा।
बताया जा रहा है कि, अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के पड़ोस में जिन इमारतों के ऊपर बीएमसी ने कार्रवाई की उनमें रहने वाले लोग इस बात से नाराज हैं कि उनके आशियाने के ऊपर तो तोड़फोड़ की गई लेकिन अमिताभ बच्चन के बंगले को बीएमसी ( BMC ) छू भी नहीं पाई है।
लोगों का कहना है कि,अगर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के बंगले पर तोड़फोड़ होती है और सड़क चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट पूरा हो पाता है तो माना जा सकता है कि बीएमसी की नींद टूट गई है। अब देखना होगा कि बीएमसी आखिरकार अमिताभ बच्चन के बंगले के उस हिस्से को कब तोड़ती है जो सड़क के चौड़ीकरण में बाधा पैदा कर रही है।